एक भारत श्रेष्ठ भारत
हम सबको मिलकर करना होगा,
भारत को श्रेष्ठ भारत बनाना होगा।
आओ सब मिलकर एक कदम उठाए,
अपने भारत को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' बनाए।
पेड पौधों की जहाँ की जाती है पूजा,
सबको अपना महत्त्व दिया जाता है जहाँ।
एक ऐसा अपना भारत है अपना,
इसको 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' बनाना है।
हिंदू मुस्लिम सिख इसाई,
रहते यहा सारे समुदाय।
आओ सबको एक साथ मिलाए,
अपने भारत को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाए।
किसीं के साथ कोई ना हो अपराध,
सबको लिए एक नियम बनाए।
समाज में सबको अपना अधिकार दिलाए,
अपने भारत को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' बनाए।
सांस्कृतिया है जहाँ हजारों,
सब मिलकर इन्हे अपनाए।
संस्कृती को अपनी कोई न भुलाय,
सबको एक बार फिर याद दिलाए।
आओ मिलकर एक कदम उठाए,
अपने भारत को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' बनाए।
त्योहारों में कभी न करे कोई भेदभाव,
अपने भारत को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' बनाए।
Pratiksha Laxman Bhandare
ConversionConversion EmoticonEmoticon